लोहावट : महादेव मंदिर में 121 लोगों ने किया रक्तदान

नाडेश्वर महादेव मन्दिर में मानवता सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 121 युवाओं ने रक्त दिया। देवीलाल पालीवाल व जितेन्द्र सोनी ने बताया कि सन्तोष व अशोक ढाका ने युवाओं को उपहार में बैग भेंट किए। कांग्रेस नेता सत्यनारायण विश्नोई, जाटाबास सरपंच अशोक गुलेछा, मानाराम, विष्णु ढाका, सुरेन्द्र पूनिया, कैलाश ढाका, जगदीश पुरी, प्रकाश सारस्वत, मूलाराम, मोती प्रजापत, जगदीश सुथार, ज्योतिष ढेलाणा, जसवंत सणेचा, श्रवण ढाका, श्रवण सियाग, सुखराम खिलेरी, रमेश पाबूसर, पंकज सोनी व कमल सारस्वत मौजूद रहे।

बाेहरा की स्मृति में 48 युवाओं ने किया रक्तदान


गोरक्षक मुरलीधर बोहरा की 20 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान व निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन विरार पश्चिम मुम्बई में पुष्करणा समाज द्वारा रखा गया। जिसमें 48 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि आमदार क्षितिज ठाकुर, सभापति प्रवीण ठाकुर, एडवोकेट नयन शाह, नगर सेवक प्रघा ठाकुर, नगर सेवक जीतू, संयोजक पुष्करणा समाज प्रकाश व्यास, श्याम व्यास, रवि कुड, नरोत्तम व्यास, प्रेम थानवी, प्रदीप थानवी, दिनेश बोहरा, शरद बिस्सा, माधोजी कुड, श्रीगोपाल कुड, ललित थानवी, महेश ओझा, मुकेश थानवी, शांतिलाल व्यास, प्रेम व्यास, अनिल अलबेला पुरोहित, रवि व्यास, चंचल छंगाणी, प्रदीप बिस्सा, सीमा छंगाणी, राजेश छंगाणी, श्याम बोहरा, आत्माराम, बाबूसिंह राजपुरोहित, मिश्रीमल चैरडिया, प्रवीण भाई विरा, कपिल वर्मा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Popular posts
राजस्थान में104 नए रोगी मिले, दो की मौत भी हुई, सीएम बोले- अब मॉडिफाई लॉकडाउन होगा
अचानक लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने निकाल दिया, रतनगढ़ से पैदल ही जयपुर पहुंचे...अब सरकार से अनुरोध है-हमें घर पहुंचवा दे
बीलवा फाटक के पास चाैपहिया गाड़ियों में बस गईं घुमंतुओं की बस्तियां, लॉकडाउन में इनके पास केवल जड़ी-बूटियां बचीं, जिनसे पेट नहीं भरता
गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image