शेरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारी बालेसर के थाना अधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि आडा गाला रामगढ़ निवासी श्रवण पुत्र लूणाराम भील के कब्जे से शेरगढ़ थाना पुलिस ने 20 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया था आरोपी ने अपनी ढाणी के बाहर चारे के झोपड़े में अवैध डोडा पोस्त छुपा रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। जिसे सोमवार को पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शेरगढ़: अवैध डोडा पोस्त के मामले में आरोपी 2 दिन के रिमांड पर