अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौत एक ने घटनास्थल पर तो दूसरे ने अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दम

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इसमें बाइक पर दो युवक सवार थे। एक ने मौके पर ही तो दूसरे अस्पताल में दम तोड़ा। आऊ से फलोदी जाने वाली स्टेट हाइवे पर थाटों की ढाणी चौराहे के पास शुक्रवार रात्रि में 8 बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर आऊ की तरफ से इंदाें के बास जा रहे थे। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी बाइक पर सवार एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया व दूसरे युवक को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। राह चलते राहगीरों ने घटना को देखा तो मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई व गाड़ी रोककर देखा तो एक ने मौके पर दम तोड़ दिया व दूसरे घायल व्यक्ति को अपने निजी वाहन से राजकीय गौतम मुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आऊ पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने भी उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर भोजासर पुलिस व लोहावट पुलिस मौके पर पहुंची व अज्ञात वाहन चालक का पता करने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। पर देर रात तक वाहन चालक का सुराग नहीं मिला। दोनों शवों की शिनाख्त करने पर पता चला कि भंवरलाल (35) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी भादला तहसील नोखा व श्रवण कुमार (32) पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी भादला तहसील नोखा दोनों भाई इंदाें के बास में किसी के ट्यूबवैल पर कृषि कार्य करते थे। शुक्रवार को सुबह अपने गांव भादला गए हुए थे व शाम को वापिस इंदाें के बास ट्यूबवैल जा रहे थे तभी थाटों की ढाणी के पास अज्ञात गाड़ी चालक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के घर सूचना दी। सूचना मिलने पर उनके परिजन घटनास्थल मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुए।


Popular posts
राजस्थान में104 नए रोगी मिले, दो की मौत भी हुई, सीएम बोले- अब मॉडिफाई लॉकडाउन होगा
अचानक लॉकडाउन हुआ तो फैक्ट्री मालिक ने निकाल दिया, रतनगढ़ से पैदल ही जयपुर पहुंचे...अब सरकार से अनुरोध है-हमें घर पहुंचवा दे
बीलवा फाटक के पास चाैपहिया गाड़ियों में बस गईं घुमंतुओं की बस्तियां, लॉकडाउन में इनके पास केवल जड़ी-बूटियां बचीं, जिनसे पेट नहीं भरता
गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image