ग्राम पंचायत गजेसिंहनगर के सरपंच शैतानाराम भील द्वारा शनिवार को दस बजे ग्राम पंचायत भवन के पास धन्यवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 2015 में नवगठित ग्राम पंचायत गजेसिंहनगर का पहला सरपंच अनुसूचित जनजाति का निर्विरोध चुना गया था, इस बार सामान्य महिला की सरपंच बनेगी। धन्यवाद सभा में सरपंच चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
गाै विज्ञान परीक्षा का आयोजन 5 को
बिलाड़ा| गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी को श्री जगदंबा उमावि बिलाड़ा में किया जाएगा। जिला संयोजक सहीराम विश्नोई ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रत्येक स्कूल के क व ख वर्ग में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की यह तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। परीक्षा समय सुबह 11 से 12:30 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 15 जनवरी
ओसियां| राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पूरक आए विद्यार्थी मार्च 2020 की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राउमावि प्रधानाचार्य हरिराम चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क 5 जनवरी तक, 50 रुपए प्रति विषय विलंब शुल्क के साथ 10 जनवरी तक व 500 रुपए असाधारण शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
“एक शाम गो माता के नाम’ भजन संध्या आज
तिंवरी| मांडियाई खुर्द में चल रही भागवत कथा के समापन की पूर्व संध्या शनिवार को भजन संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व संसदीय सचिव भैराराम सियोल व विशिष्ट अतिथि भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग होंगे। गाै भक्त त्रिलोक सियोल ने बताया कि भजन कलाकार तुलछाराम भगगावा एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया आज फलोदी में
फलोदी| भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को सड़क मार्ग से फलोदी आएंगे व दोपहर तीन बजे ग्राम पंचायत खीचन में कुरजां पक्षी स्थल का दौरा करने के पश्चात नागौर होते हुए जयपुर प्रस्थान करेंगे। भाजपा फलोदी के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया रामदेवरा में बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर खारा होते हुए फलोदी-खीचन आएंगे, भाजपा कार्यकर्ता खारा के आगे जोधपुर जिले की सीमा पर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत करेंगे।
बालेसर में आज चार घंटे बिजली बंद रहेगी
बालेसर| कस्बे के डिस्कॉम कार्यालय में मरम्मत कार्यों के चलते शनिवार काे चार घंटे बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता कालूराम परमार ने बताया कि कस्बे के डिस्कॉम कार्यालय में बने हुए जीएसएस में मरम्मत कार्यों के चलते शनिवार सुबह 10 से 2 बजे बालेसर सत्ता, दुर्गावता व खारी बेरी की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
गजेसिंहनगर सरपंच की धन्यवाद सभा आज