रामपुरा भाटियान के गेट नंबर 21 के अंडर ब्रिज पर तोड़े लोहे के बेरिकेड्स पोल

रामपुरा भाटियान गांव में गत दिनों किसी अज्ञात वाहन द्वारा रेलवे की संपत्ति को अनधिकृत रूप से प्रवेश कर नुकसान पहुंचाया। रामपुरा के ग्रामीणों ने बताया कि रामपुरा भाटियान के गेट नंबर-21 पर अभी हाल ही में आमजन के लिए एक रेलवे विभाग की विशेष योजना के तहत वहां से आमजन के साथ छोटे वाहनों के आवागमन के लिए एक अंडर ग्राउंड ब्रिज का निर्माण करवाया। इस ब्रिज निर्माण का उद्देश्य था कि यहां से रेल आने के दौरान भी छोटे वाहन व दुपहिया वाहन के साथ राहगीरों को आने-जाने की सुविधा हो, लेकिन यहां से बड़े व अत्यधिक माल वाहक वाहन व बड़े वाहनों के आवागमन पर पाबंदी थी। इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा विशाल बेरिकेड्स लोहे की एंगल द्वारा लगाते हुए बंद किया गया। रामपुरा भाटियान के ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा बड़े ऊंचाई के साथ अत्यधिक मात्रा में लोड कर बड़े वाहनों को वहां से निकलने की पाबंदी के बाद भी किसी अज्ञात भारी वाहन द्वारा इस अंडर ग्राउंड रेलवे ब्रिज के पास लगे भारी भरकम लोहे के रेलवे के अवरोधक को तोड़ कर चले गए। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन बेरिकेड्स के तोड़ने के बाद अब हर पल यहां से भारी व अवैध वाहनों के आवागमन बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ब्रिज के थोड़ा-सा आगे ही स्टेट हाइवे का टोल भी बना हुआ। इसके कारण बड़े वाहन चालकों द्वारा टोल रोड से न जाकर अब विशाल व अत्यधिक लोड भरे वाहनों द्वारा इस रास्ता से गुजरना शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तेज गति से गुजरने के कारण यहां हर पल हादसा की आशंका बनी हुई है।


Popular posts
गुलर की जगह स्पेशल ट्रेन, ना तो वेटिंग टिकट मान्य होगा ना ही चेन पुलिंग होगी, दिल्ली, मुंबई सहित 6 शहरों के लिए नहीं चलेंगी ट्रेनें
राजस्थान में104 नए रोगी मिले, दो की मौत भी हुई, सीएम बोले- अब मॉडिफाई लॉकडाउन होगा
मध्यप्रदेश में तपिश के दिन होंगे कम, क्याेंकि जून से मार्च तक हर माह हुई बारिश; वेस्टर्न डिस्टरबेंस से दिन ठंडे
Image
पाकिस्तान सुपर लीग टाली गई; ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की घरेलू क्रिकेट चैम्पियनशिप रद्द, काउंटी टीम सरे के 6 खिलाड़ी सेल्फ आईसोलेशन में
पुलिस की नजरों से बचकर बुजुर्ग पहुंचा पलसाना, जांच में मिला पॉजिटिव